अंतिम मतदान के लिए कवानाह का नाम आगे बढ़ाने पर अमरीकी सीनेट की मंजूरी

Saturday, Oct 06, 2018 - 11:41 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने के लिए चुने गए विवादित उम्मीदवार ब्रेट कवानाह के नाम को अमेरिकी सीनेट ने शुक्रवार को अंतिम वोट के लिए आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी। कावानाह पर यौन उत्पीडऩ के आरोप हैं।  सीनेट ने अंतिम चरण के मतदान के लिए 51-49 मतों से मंजूरी दे दी। एक रिपब्लिकन सांसद लीसा मुर्कोवस्की ने कावानाह के खिलाफ मतदान किया जबकि डेमोक्रेट सांसद जो मैनचीन ने समर्थन में मतदान किया।           

रिपब्लिकन नामित उम्मीदवार के चयन के लिए शनिवार मतदान होने की तारीख तय है। हालांकि अंतिम मतदान की तरफ आगे बढऩे के लिए इस परिणाम पर अब भी सवाल हैं क्योंकि एक अन्य रिपब्लिकन सांसद सुजान कॉलिन्स ने अंतिम मंजूरी के लिए अपने मत का खुलासा नहीं किया है।
 

Isha

Advertising