लास वेगास में अमरीकी F-16 दुर्घटनाग्रस्त, दो दिन में तीसरा हादसा

Thursday, Apr 05, 2018 - 09:59 AM (IST)

वाशिंगटनः लास वेगास के नजदीक एक अमरीकी एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिछले दो दिनों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह तीसरा अमरीकी सैन्य विमान है। वायु सेना ने एक बयान में कहा नेवाडा में नेलीस वायु सेना अड्डे से जुड़ा एयर फोर्स एफ-16 सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर नेवाडा के‘ टेस्ट एंड ट्रेनिंग रेंज’ में नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।उसने कहा पायलट की हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पिछले दो दिन में यह तीसरा अमेरिकी सैन्य विमान है जो हादसे का शिकार हुआ है।

कैलिफोर्निया में एक मरीन कॉर्प सीएच-53 ई हेलीकाप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के समय उसमें चार लोग सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका है।  वहीं जिबूती में एक मरीन एवी-8 बी हैरिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अमरीकी नौसेना बलों के मध्य कमान ने कहा कि डॉक्टर के अनुसार पायलट खतरे से बाहर है।       

Isha

Advertising