यरुशलम में मई में नया दूतावास खोलेगा अमेरिका

Saturday, Feb 24, 2018 - 09:33 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका इजरायल के यरुशलम में मई से एक नया दूतावास खोलने की योजना बना रहा है। संयोगवश इस वर्ष इजरायल की 70वीं वर्षगांठ है। 

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने एक बयान में कहा कि अमेरिका का नया दूतावास अरनोना में एक आधुनिक इमारत में खोला जाएगा, जहां अभी इजरायल में अमेरिकी महावाणिज्य दूत का कार्यालय है। बयान में कहा गया कि अरनोना में संचालित की जाने वाली अमेरिकी नागरिकों की वीजा सेवाएं बिना बाधा के जारी रहेंगी। अगले वर्ष के अंत तक अरनोना परिसर में ही नए दूतावास भवन में काम शुरू हो जाएगा। 

Advertising