अमेरिका में तूफान की चेतावनी, मच सकती है भारी तबाही

Wednesday, Aug 22, 2018 - 01:42 PM (IST)

होनोलूलूः हवाई में भारी बारिश तथा बाढ़ के साथ ही तेज लहरों के उठने के कारण वहां लोग जरूरत का सभी सामान इक_ा करते नजर आए। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने मंगलवार रात तूफान ‘लेन‘ के और मजबूत होकर श्रेणी पांच के तूफान में बदलने की घोषणा की थी, जिससे इसके भारी तबाही मचाने की आशंका है। तूफान होनोलूलू के 804 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है।

मौसम विभाग का कहना है कि श्रेणी पांच के तूफान में छतें और दीवारें ढह जाएंगी और तेज हवाओं से पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर सकते हैं। बिजली के कई हफ्तों तक नहीं आने की आशंका है और श्रेणी पांच के तूफान से प्रभावित इलाके कई हफ्तों और महीनों तक रहने लायक नहीं बचेंगे। 

मंगलवार को मौसम विभाग ने हवाई द्वीप में तूफान की चेतावनी जारी की थी। बुधवार को मावी में भी ऐसी चेतावनी जारी की गई।  मौसम विभाग के अनुसार ओहाऊ और कवाई भी बाद में इससे प्रभावित हो सकते हैं। 

Isha

Advertising