अमरीका ने की देशों से इस्लामिक स्टेट को हराने की अपील

Friday, Aug 24, 2018 - 10:24 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने सभी देशों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके देशों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को करारी हार का सामना करना पड़े।

राजदूत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे देशों के साथ अमरीका अपना सहयोग बढ़ाएगा और इस दिशा में मजबूत ताकत बना रहेगा। उन्होंने सुरक्षा परिषद में कल बताया कि इस आतंकवादी समूह की विचारधारा विश्व के नए-नए स्थानों पर अपना पैर पसार रही है। यह एक ऐसा दुश्मन है जो अपने आपको किसी भी स्थान पर ढाल रहा है।

हेली ने देशों से अपील की है कि वह चतुराई के साथ इस्लामिक स्टेट को करारी हार दें और ऐसे संघर्ष क्षेत्रों को समाप्त करें जहां चरमपंथी समूहों को पलने-बढऩे का मौका मिलता है। उन्होंने कहा,‘’संयुक्त राष्ट्र आईएसआईएस और तालिबान के खिलाफ लड़ाई में मजबूत ताकत बनी रहेगी।‘’      

Isha

Advertising