अमरीका ने दक्षिण सूडान को हथियार देने पर लगाई रोक

Saturday, Feb 03, 2018 - 11:46 AM (IST)

वाशिंगटनः दक्षिण सूडान में हिंसा से चिंतित अमरीका ने आज इस अफ्रीकी देश को हथियार देने पर रोक लगा दी, जहां गृह युद्ध में हजारों लोगों की मौत हो गई है। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि दक्षिण सूडान में हिंसा और नागरिकों तथा मानवीय कार्यकर्ताओं के खिलाफ बर्बरता की प्रतिक्रिया में अमकीका ने दक्षिण सूडान को हथियार देने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अमरीका दक्षिण सूडान का सबसे बड़ा सहायक है और 2011 में सूडान से स्वतंत्रता का सबसे बड़ा समर्थक था।  नोर्ट ने कहा कि अमेरिका दक्षिण सूडान में जारी हिंसा से चिंतित है। इसने अफ्रीका का बदतर मानवीय संकट पैदा कर दिया है।   

Advertising