UNSC में भारत की स्थाई सदस्यता के लिए अमरीका ने बढ़ाया हाथ

Friday, Aug 04, 2017 - 04:49 PM (IST)

वॉशिंगटन: UNSC में भारत की स्थाई सदस्यता के लिए अमरीका ने अपना समर्थन देने की पुष्टि की है। विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉउर्ट ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निक्की हेली इस मामले को वहां पर उठाएंगी।

नॉउर्ट ने पीएम मोदी के अमरीकी दौरे की तारीफ करते हुए कहा कि यह दौरा निश्चित ही अद्भुत था जिसे अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी सराहा। इसके साथ उन्होंने साल 2019 में भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों का भी जिक्र किया और कहा कि अमरीका 2019 में होने वाले चुनावों के बारे में अवगत है। 

बता दें कि जून में पीएम मोदी के अमरीकी दौरे के दौरान ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता और एनएसजी में सदस्यता का समर्थन किया था। 

Advertising