अमेरिका की शीर्ष राजनयिक एलिस वेल्स पाकिस्तान पहुंची

Tuesday, Aug 06, 2019 - 09:43 PM (IST)

इस्लामाबाद: अमेरिका की शीर्ष राजनयिक एलिस वेल्स पाकिस्तान के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए पहुंची हैं। ऐसी खबरें हैं कि वह इस यात्रा के दौरान कश्मीर के हालात पर भी चर्चा कर सकती हैं। भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान खत्म करते हुए राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में बांटने के लिए एक अलग विधेयक पेश किया था। 

पाकिस्तान ने हालांकि भारत सरकार के इस फैसले का विरोध किया और भारत के इस ‘अवैध' और ‘एकतरफा' फैसले का विरोध करने के लिए 'सभी संभावित विकल्पों' का इस्तेमाल करने का संकल्प किया। दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की मुख्य उप सहायक सचिव वेल्स वार्ता के लिए कुछ दिन पाकिस्तान में रहेंगी। वेल्स ने राज्य एवं फ्रंटियर क्षेत्र मंत्री शहरयार से मुलाकात की और अफगानिस्तान के शरणार्थियों पर चर्चा की। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब तालिबान और अमेरिका के बीच दोहा में बातचीत हो रही है।

shukdev

Advertising