'ट्रेड वार' को लेकर चीन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हुआ अमरीका

Sunday, Sep 16, 2018 - 02:27 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की वस्तुअों पर अायात शुल्क लगाने का एलान किया था। वहीं अब ट्रंप का फ़ैसला सामने आया है, जिसमें वह 200 अरब डॉलर शुल्क को लेकर चीन के साथ बातचीत करना चाहते हैं। उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप की तरफ से दिया यह बयान अमरीका और चीन बीच चल रही ट्रेड बार को ख़त्म कर सकता है और रिश्तों में आई खटास को भी कम कर सकता है।

बता दें कि एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन से चीन से अायात समान पर 200 अरब डॉलर का अायात शुल्क लगाने के फैसले को पूर्ण रूप से कहा था परन्तु अभी इस सम्बन्ध में कोई अधिकारक ऐलान नहीं किया गया। एक अंग्रेज़ी अखबार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि हालांकि इस संबंध में घोषणा के ऐलान का समय स्पष्ट नहीं है। ट्रंप ने शुल्क के मुद्दे पर इस सप्ताह की शुरुआत में शीर्ष सहयोगियों से मुलाकात की थी और उन्हें इस योजना के अनुरूप आगे बढ़ने के निदेर्श दिए थे।

Pardeep

Advertising