"US-पाक संबंध बीमार मरीज की तरह"

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 02:00 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने कहा कि पाकिस्तान के साथ उनके देश का संबंध 'गंभीर रुप से बीमार मरीज' की तरह है जिसे बस अगले दिन के लिए जीवित रखने की कोशिश की जाती है।

'डेमोक्रेसी : स्टोरीज फ्रॉम द लांग रोड टू फ्रीडम' की लेखिका ने पाकिस्तान से जुडे एक सवाल के जवाब यह भी कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में खासकर तालिबान के खिलाफ प्रमुख संघर्षकर्ता नहीं है। पूर्व विदेश मंत्री ने मीडिया से कहा, 'पाकिस्तान के साथ संबंध गंभीर रुप से बीमार मरीज की तरह है। आप जानते हैं, आप हर सुबह जागते हैं, आप नाड़ी देखते हैं, रात भर में जो बुखार चढ़ा उससे मुकाबला करते हैं और अगले दिन के लिए जिंदा रखने का प्रयास करते हैं।' बुश प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री रह चुकीं राइस ने कहा,'मैं जब वहां थी तो मैं इसी तरह पाकिस्तान के बारे में सोचा करती थी। यह ऐसा रिश्ता है, जिसे आपको कायम रखना है लेकिन यह मुश्किल काम है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News