नीरव मोदी की मौजूदगी को लेकर कंफर्म नहीं है अमरीका

Saturday, Mar 03, 2018 - 11:10 AM (IST)

वाशिंगटनः देश के सबसे बड़े बैकिंग घोटाले को अंजाम देने के आरोप झेल रहा डायमंड किंग नीरव मोदी विदेश भाग चुका है। मीडिया में उसके अमरीका में होने की खबरें आईं थी। इस पूरे मामले पर अमरीका की भी नजर बनी हुई है लेकिन उसने नीरव के अपने देश में होने की पुष्टि करने से इन्कार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरीकी स्टेट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा है कि अमरीकी सरकार नीरव मोदी के अमरीकी में होने की खबरों पर नजर बनाए हुए है लेकिन हम उसके यहां होने की पुष्टि नहीं कर सकते।

जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या उनका विभाग नीरव मोदी का पता लगाने में भारत सरकार की कोई मदद कर रहा है, अधिकारी ने कहा कि लीगल असिस्टेंस के मामले में हम आपको न्याय विभाग के पास जाने के लिए कहेंगे। जब इस मुद्दे पर न्याय विभाग से बात की गई तो विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।
 

Advertising