अमेरिका ने किया शक्ति प्रदर्शन, डोनाल्ड ढूढ़ रहे निपटारे का विकल्प

Wednesday, Oct 11, 2017 - 01:28 PM (IST)

सोल(वॉशिंगटन): अमेरिकी सेना ने कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढऩे के कारण कोरियाई क्षेत्र के ऊपर से दो प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को कोरियाई क्षेत्र के ऊपर से दो बॅमर प्लेन उड़ाए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया से बढ़े खतरों से निपटने के लिए अपने टॉप रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया द्वारा एक के बाद एक मिसाइल एवं दूसरे हथियारों के परीक्षण से पूरी दुनिया चिंतित है। अमेरिका द्वारा चेतावनी दिए जाने पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी भी दे डाली है। हाल में ही उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दो मिसाइलें दागीं और अपना छठा परमाणु परीक्षण किया। वहीं जानकारों का कहना है कि उत्तर कोरिया काफी तेजी से ऐसी मिसाइलें तैयार कर रहा है जो अमेरिका की धरती तक वार कर सकें।

Advertising