अमेरिका ने बेलारूस में बंद किए अपने दूतावास, कर्मचारियों को जल्द वापसी के आदेश

Monday, Feb 28, 2022 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अमेरिका के विदेश विभाग ने बेलारूस में अपने दूतावास को बंद कर दिया है। विभाग ने यूक्रेन में युद्ध के कारण रूस में अमेरिकी दूतावास के गैर-आवश्यक कर्मचारियों को वापस आने की अनुमति दी है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को एक बयान में मिन्स्क में दूतावास में संचालन को स्थगित करने और मॉस्को से दूतावास कर्मियों के प्रस्थान की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन में रूसी सैन्य बलों द्वारा किए गए अनुचित हमले की वजह से सामने आए सुरक्षा मुद्दों के कारण हमने ये कदम उठाए हैं।''

Yaspal

Advertising