वेडिंग फोटो शूट करवाते वक्त समुद्र में बहा कपल, वायरल हुआ खौफनाक VIDEO

Saturday, Jul 04, 2020 - 04:07 PM (IST)

लंदन: अक्सर शादी को यादगार बनाने के लिए कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाते हैं। लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कपल को  प्री-वेडिंग फोटोशूट कराना महंगा पड़ गया।  दरअसल तेज लहरों ने अचानक कपल को अपने अंदर खींच लिया और बहाकर ले जाने लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल प्रशांत महासागर के किनारे वेडिंग शूट करवाने गए कपल को समुद्र से उठी जबर्दस्त लहर दोनों का बहा ले गई। गोताखोरों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बचाया।  घटना को देख फोटोग्राफर और आस-पास के लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने जल्दी से बचाव दल की मदद ली। गनीमत रही कि दोनों को लाइफगाड्र्स ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि इस घटना से कपल बेहद डरे हुए हैं।   इंटरनेट यूजर्स अब इस युगल की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जिंदगी में कभी भी समुद्र को पीठ मत दिखाना। दूसरे ने लिखा, बहुत किस्मत वाले हैं। इस घटना वहां खड़े किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

Anil dev

Advertising