''आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे अमेरिका और अफगानिस्तान''

Friday, Dec 29, 2017 - 12:07 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिका ने अफगानिस्तान के ‘शिया सांस्कृतिक केंद्र’ पर हुए बर्बर हमले की आज निंदा की और आतंकियों के खात्मे के लिए अफगान सरकार के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक वक्तव्य में कहा कि देश को तबाह करने के प्रयासों में अफगानिस्तान के ‘शत्रु’ कभी सफल नहीं होंगे। वह अफगान लोगों के बीच फूट डालने में भी कामयाब नहीं होंगे जो कि शांति और स्थिरता कायम करने के लिए प्रतिबद्ध और पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के काबुल में सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्र पर बर्बर हमले की अमेरिका कड़ी निंदा करता है तथा पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है। 

सेंडर्स ने कहा कि अमेरिका, अफगानिस्तान की सरकार और वहां के लोगों के साथ खड़ा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी घृणित और कायराना आतंकी हमले की निंदा की।  काबुल में शिया सांस्कृतिक केंद्र पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावर ने कल विस्फोट कर दिया था। उसमें कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी। 

Advertising