सोशल मीडिया का गैर जिम्मेदाराना इस्तेमाल पैदा कर रहा है भेदभाव: ओबामा

Thursday, Dec 28, 2017 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका के पूरेव राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही सत्ता में ना हो लेकिन चर्चा में जरूर रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट के होते तेजी से विस्तार से लोगों के पूर्वाग्रहों को बल मिल रहा है और समाज बंट रहा है। इस इंटरव्यू की खास बात थी कि ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का इंटरव्यू लिया।

ओबामा ने सोशल मीडिया के गैर जिम्मेदाराना इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज के समय में इंटरनेट का एक खतरा यह है कि लोग अलग ही हकीकत में जीने लगते हैं। जिसके कारण आप अपनी मौजूदा सोच के साथ बंध जाते हो। प्रिंस हैरी और बराक ओबामा का ये इंटरव्यू रेडियो 4 पर प्रसारित हुआ है। 

साक्षात्कार के दौरान ओबामा से जब यह पूछा गया कि राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल समाप्त होने पर कायार्लय छोडऩे के दिन वह कैसा महसूस कर रहे थे? तो उन्होंने मिला-जुला भाव जाहिर किया। ओबामा ने कहा, 'एक समाप्ति का बोध था कि हमने इस तरीके से काम किया था, जिससे निष्ठा बनी हुई थी और हम मौलिक रूप से नहीं बदले थे। इसलिए मुझे संतोष का अनुभव हो रहा था।'

Advertising