पति-पत्नी ने शादी के बाद लिया ये फैसला, हकीकत जान रह जाएंगे दंग !

Sunday, Dec 04, 2016 - 01:30 PM (IST)

बीजिंगः चीन में शादी का एक अजीब मामला सामने आया है। परिवार को दिखाने के लिए लड़का लड़की ने शादी तो कर ली लेकिन उसके बाद जो हकीकत सामने आई वो काफी चौंकाने वाली है। चीन में किसी भी महिला पर शादी करने का ज़बरदस्त दबाव रहता है। ऐसे में एक समलैंगिक महिला अपनी इच्छा को अपने पति की मदद से पूरा किया ।

राजधानी बीज़िंग में रहने वाली 32 साल की ओ शियाओबाई ने बताया कि किस तरह परिवार को खुश करने के लिए उसने 2012 में एक पुरुष से शादी कर ली लेकिन वह जीवन भर अपनी सहेली के साथ ही रहना चाहती थी। उसने बताया कि बीजिंग में  वह अपनी सहेली के साथ रहती थी और बेहद खुश थी  लेकिन डलियान में रह रहे   परिवार के लोग उस पर शादी का  लगातार दवाब बना रहे थे। उससे बार-बार पूछा जाता था कि क्या वह किसी से प्यार करती है लेकिन ये वो वक्त था जब समलैंगिकता को लेकर लोग कम जागरूक थे। यही वजह थी कि लोगों को उसके संबंध पर शक भी कम होता था। पिता के गुजर जाने के बाद हालात बदतर हो गए। मां इस बात से परेशान थी कि मैं घर-परिवार नहीं बसा रही हूं।वे मेरे पास आ गईं, कुछ महीनों के लिए।

अब तो बचने का कोई उपाय नहीं था इसलिए एक दोस्त के ज़रिए अपने होने वाले पति से मिली। वे अच्छे इंसान हैं। वे भी उन दिनों मेरी ही तरह अपने एक दोस्त के साथ समलैंगिक रिश्ते में थे। हमने विवाह कर लिया। मुझे लगा कि मेरा फ़ैसला एकदम सही था। मेरी सहेली इस विवाह में हर कदम पर मेरे साथ थी। उसने मेरी शादी के कपड़े बनवाए अपनी पसंद से, मेरा मेकअप किया और शादी में ब्राइड्समेड भी बनी। इसी तरह मेरे पति का दोस्त भी इस विवाह से बहुत खुश था और उसने भी उनकी हर तरह से मदद की। पहले मैं और मेरे पति दोनों अपने अपने परिवार के रिश्तेदारों से मिले, पारंपरिक रूप से सारा काम किया। बाद के दो साल में हर किसी को भरोसा हो गया कि हम पति पत्नी के रूप में रच-बस गए. लेकिन ये सब दिखावा था। हम सचमुच में पति-पत्नी नहीं थे।
 
 उसने बताया पहले की तरह ही अपनी समलैंगिक सहेली के साथ  व उसके पति अपने समलैंगिक दोस्त के साथ रहते हैं।  हम चारों मिलते-जुलते रहते हैं और बाहर खाने-पीने भी जाते हैं। बाद में हमारी सेक्सुअलिटी के बारे में जानने वाले दोस्त सवाल करने लगे। हमें इसका अहसास हुआ कि हम जैसे और भी बहुत लोग हैं, जिन्हें सचमुच मदद की ज़रूरत है। चीन में 7 करोड़ समलैगिक हैं. इनमें से कई ऐसी महिलाएं भी हैं जो मूल रूप से समलैंगिक हैं, पर दवाब में पुरुष से शादी करने को मजबूर हो जाती है। हमने सोशल मीडिया पर आईहोम नाम से सेवा शुरू की। इसके ज़रिए हमने 80 से ज़्यादा कार्यक्रम किए,सौ से अधिक समलैंगिक जोड़ों की शादी" करवाई । 

Advertising