8 साल की उम्र में हो गई थी एेसी दुर्लभ बीमारी, सर्जरी ने ऐसा बदला लुक (Watch Pics)

Monday, Jul 25, 2016 - 12:30 PM (IST)

रेयल: दुनिया में एेसे कई बच्चे हैं जो एेसी दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा होते हैं जिसका जन्म के वक्त पता नहीं चलता । लेकिन जैसे-जैसे बच्चे की उम्र बढ़ती है बाद में उस बीमारी का धीरे-धीरे पता चलना शूरू हो जाता है । एेसा ही एक मामला वेल्स में सामने आया । दरअसल वेल्स में रहने वाली एली जोन्स रेयर फेशियल डिफोर्मिटी कंडीशन के साथ पैदा हुई थीं । 8 साल की उम्र में उसके जबड़ों का डेवलपमेंट रुक गया था । इस बीमारी के कारण उसके जबड़े अच्छे ढंग से डेवलप नहीं हो पा रहे थे और उसका चेहरा बिल्कुल बिगड़ गया था । इतना ही नहीं बीमारी के चलते उसके दांतों का अलाइनमेंट भी बिगड़ गया । जिससे वो किसी से बात करने से भी कतराती थी । 

दांतों के अलाइनमेंट के लिए जब वो डेंटिस्ट जॉय हिक्समैन के पास गई, तब उन्हें इसके बारे में पता चला ।14 साल की एली को जब अपनी बीमारी का पता चला तो ग्लैन हॉस्पिटल के सर्जन एम्मा वूलवी ने एली की सर्जरी को लेकर काम करना शूरू कर दिया। फिर इसके बाद16 साल की उम्र में एली की पहली सर्जरी हुई और बाकी की सर्जरी इसके बाद हुईं । अब सर्जरी के बाद 20 साल की एली जोन्स की न सिर्फ लुक बदल गई बल्कि कॉन्फिडेंस भी लौट आया है।

Advertising