एलियंस ने दी सोलर सिस्टम पर दस्तक, बड़़ा रहस्य खुलने के संकेत

Tuesday, Nov 06, 2018 - 01:36 PM (IST)

हार्वर्डः हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने एलियंस और सोलर सिस्टम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। यूनिवर्सिटी के ऐस्ट्रोफिजिक्स सेंटर स्टडी के अनुसार, एलियंस ने एक तरह से सोलर सिस्टम पर दस्तक दी है और इस संकेत में बड़े वैज्ञानिक रहस्य छुपे हुए हैं।

एलियंस के सोलर सिस्टम के बहुत नजदीक पहुंचने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद दो तारों के बीच के जगह में कृत्रिम प्रकाश की मौजूदगी है या फिर वहां जीवन से जुड़े कुछ संकेत हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि चट्टान जिसका नाम ओयुमुमुआ है जिसका अर्थ होता है कि आगमन के बाद का पहला संदेश होता है।

हवाई में दिखने के बाद सूर्य के स्टार सिस्टम में प्रवेश के साथ कुछ दूसरे संकेत मिले जो कृत्रिम तरीके से उत्पन्न हुए प्रकाश सेल की तरफ इशारा करते हैं। सूर्य की रेडिऐशन की तरफ इन किरणों का झुकाव देखा गया। 

Tanuja

Advertising