अलीबाबा के जरिए चीन में कुछ एेसा करने की तैयारी में ट्रम्प

Tuesday, Jan 10, 2017 - 12:05 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जैक मा ने सोमवार को अमरीका के नए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। इस दौरान छोटे बिजनेस के जरिए 10 लाख नई नौकरियां तैयार करने को लेकर बातचीत हुई। अमरीका के छोटे कारोबारियों के प्रोडक्ट को अलीबाबा के जरिए चीन में बेचने के प्लान पर भी बातचीत हुई।  
जैक मा ने ट्रम्प टावर में ट्रम्प के साथ बैठक के बाद कहा, "मुझे लगता है कि ट्रम्प बहुत होशियार हैं।

'वह सभी की बातें सुनते हैं। मैंने उनसे बिजनेस में सुधार के लिए अपना प्लान और विचार शेयर किया।''  उन्होंने कहा, "हमने खासतौर से सेंट्रल वेस्टर्न और अमरीका में 10 लाख छोटे कारोबारों को मदद देने पर बातचीत की।" जैक ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को ज्यादा मजबूत और ज्यादा दोस्ताना बनाने की जरूरत है।

अलीबाबा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया था कि कंपनी 45 करोड़ से ज्यादा चीनी कनज्यूमर्स को प्रोडक्ट बेचने के लिए अमरीकी कंपनियों और किसानों के साथ काम करती है। ट्रंप ने मीटिंग के बाद मीडिया को बताया, "हमारी बातचीत बेहतरीन रही। जैक  दुनिया के बेहतरीन उद्यमियों में से एक हैं। जैक और मैं कुछ बेहतरीन करने जा रहे हैं।"

Advertising