अलेजांद्रो गियामाटेई बने ग्वाटेमाला के नए राष्ट्रपति

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 11:34 AM (IST)

ग्वाटेमाला सिटीः ग्वाटेमाला में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कंजर्वेटिव उम्मीदवार अलेजांद्रो गियामाटेई ने जीत हासिल कर ली है। मध्य अमेरिकी देश की निर्वाचन अदालत ने यह जानकारी दी। अदालत की वेबसाइट पर मतगणना के पल-पल के नतीजे साझा किए जा रहे हैं। संस्थान के अध्यक्ष जुलियो सोलोजानो ने नतीजों की घोषणा की।

 

वहीं गियामाटेई ने कहा, ‘‘ लक्ष्य पूरा हुआ ।'' गियामाटेई ने 58.5 प्रतिशत मत हासिल करने के साथ 5,50,000 मतों की बढ़त बना ली थी और मतों की गिनती पूरी होने से पहले ही अदालत ने उन्हें विजय घोषित कर दिया।

 

अभी कुछ हजार वोटों की गिनती बाकी है। चुनाव में उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रथम महिला एवं सोशल डेमोक्रेट सैंड्रा टोरेस उनसे काफी पीछे चल रही थीं। निवर्तमान राष्ट्रपति जिमी मोराल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और इस चुनाव में भ्रष्टाचार ही प्रमुख मुद्दा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News