अध्ययनः शराब से अल्जाइमर बढ़ने का ज्यादा खतरा

Wednesday, Jun 06, 2018 - 11:39 AM (IST)

सिडनीः एक अध्ययन में पता चला है कि शराब पीने से एमिलॉयड प्लेक को खत्म करने की दिमाग की कोशिकाओं की क्षमता प्रभावित होती है और ऐसे लोगों में अल्जाइमर विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है।

अमरीका के शिकॉगो स्थित इलिनोइस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने पाया है कि शराब और सूजन से प्रभावित कुछ जीन एमिलॉयड बीटा को साफ करने की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करते हैं। 

यह प्रोटीन मस्तिष्क में प्लेक उत्पन्न करते हैं, जिससे न्यूरोनल को नुकसान पहुंचता है और संज्ञानात्मक क्षमता में कमी आती है। यह अल्जाइमर से जुड़ा होता है। शराब के इस्तेमाल और अल्जाइमर के संबंध के बारे में पूर्व के अध्ययन के निष्कर्षों में भिन्नता रही है। इस अध्ययन का प्रकाशन 'जर्नल ऑफ न्यूरोइंफ्लामेशन' में हुआ है। 

Tanuja

Advertising