सैक्स सकैंडलः अमरीकी गवर्नर की गई नौकरी

Tuesday, Apr 11, 2017 - 05:06 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के दक्षिणी प्रांत अलबामा के गवर्नर राबर्ट बेंटले सैक्स स्कैंडल में फंस गए हैं। इसके चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। उनके खिलाफ महाभियोग चलाने की कार्यवाही शुरू की गई है। 74 वर्षीय बेंटले ने अभियोजकों के साथ हुए समझौते में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। 

उन्होंने इस्तीफे की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैंने पिछला साल अपने प्रांत और अपने लोगों के लिए प्रार्थना में गुजारा। मैंने हर सुबह अपने पापों के लिए माफी मांगने के लिए प्रार्थना की।' उन्होंने अपनी 45 वर्षीय शादीशुदा राजनीतिक सलाहकार के साथ अपने रोमांस को कभी भी सीधे तौर पर स्वीकार नहीं किया था। 

उनका यह संबंध 2015 में उस समय सुर्खियों में आया जब उनकी 50 वर्षीय पत्नी डायना ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की। प्रांत के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने उनके रोमांस की जानकारी एक मीडिया संगठन को लीक की थी। अलबामा सदन की न्यायिक समिति ने पिछले हफ्ते जांच रिपोर्ट में कहा कि बेंटले ने अपने संबंधों को छुपाने का प्रयास किया था।
 

Advertising