दुनिया का सबसे बड़ा विमान दूसरी उड़ान में हुआ फेल

Thursday, Aug 25, 2016 - 11:51 AM (IST)

लंदन: दुनिया का सबसे बड़ा विमान 'एयरलैंडर 10' पूर्वी इंग्लैंड में अपनी दूसरी टेस्ट फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । विमान को बनाने वाली कंपनी ने इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी है । हालांकि इस हादसे में चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित है। ऊधर विमान की कंपनी हाइब्रिड एयर वीकल्स के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान अच्छी रही लेकिन समस्या सिर्फ इसके उतरने के दौरान आई।

बेडफोर्डशायर में काडिर्ंगटन एयरफील्ड स्थित अपने बेस पर टेलीग्राफ के एक खंभे से कथित तौर पर टकराने के बाद एयरलैंडर 10 क्षतिग्रस्त हो गया । बता दें कि एयरलैंडर ने लंदन के कार्टिंग्टन एयरपोर्ट से बीते गुरुवार को पहली उड़ान भरी थी । इस विमान की पहली उड़ान सफल रही लेकिन बुधवार को जब इसने दूसरी बार उड़ान भरी तो इसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सबसे बड़े यात्री विमान से करीब 15 मीटर लंबा है और हेलियम के इस्तेमाल से 92 मील प्रति घंटा की रफ्तार से यात्रा करता है। 

Advertising