चीन ने एयरबस से किया 23 अरब डॉलर का सौदा

Thursday, Jul 06, 2017 - 01:52 PM (IST)

बीजिंगः एयरबस (AIR.APA) ने चीन को 140 विमान बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बुधवार को इस संबंध में करीब 23 अरब डॉलर का सौदा किया गया है। एयरबस ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जर्मनी यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए समझौते पर 100 ए 320 परिवार विमान और 40 ए -350 विमानों के लिए ये समझौता किया गया है।

एयरबस ग्रुप के चीफ एक्ज़ीक्यूटिव टॉम एंडर्स ने बर्लिन में इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद पत्रकारों को बताया, "यह एक लंबे समय में हमारे सबसे बड़े सौदों  में से एक है।"विमानों को सरकारी स्वामित्व वाली चीन एविएशन सप्लाई होल्डिंग कंपनी द्वारा खरीदा जाएगा, जो तब उन्हें चीनी एयरलाइंस को आबटित करेगा।
 

Advertising