पूर्वी गजनी में हवाई हमला, तालिबान के शीर्ष कमांडर की मौत

Wednesday, Mar 06, 2019 - 12:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में मंगलवार को अफगानी वायु सेना के हवाई हमले में तालिबान के शीर्ष कमांडर और उसके कईं अंगरक्षकों के मारे जाने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। गजनी के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद लड़ाकू विमानों ने अंदार जिले के बाकशियों गांव को तड़केे निशाना बनाकर हवाई हमले किये जिसमें कुख्यात तालिबान कमांडर काकर और उसके अनेक अंगरक्षक मारे गये। उन्होंने बताया कि इसमें कई आतंकवादियों के घायल होने की भी सूचना है।

प्रवक्ता ने बताया कि काकर का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए भारी सफलता है और इससे तालिबान के आतंकवादियों का मनोबल गिरेगा। तालिबान ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

Isha

Advertising