लीबिया में हवाई हमला, 32 लोगों की मौत, 50 घायल

Monday, Sep 16, 2019 - 09:36 PM (IST)

बेंगाजीः लीबिया के सिर्ते शहर में सोमवार को हुए हवाई हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्शल खलीफा हफ्तार के नेतृत्व वाली लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए) की जनरल कमान के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इससे पहले गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड के नियंत्रण वाली सिर्ते प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीएफ) ने कहा कि इस हवाई हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक लीबियाई सेना की ओर से किए गए हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 पहुंच गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं। सिर्ते के इब्न सिना अस्पताल में एम्बुलेंस के जरिए लगातार घायलों को लाया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी को हटाए जाने के बाद से लीबिया संघर्ष और अराजकता में फंसा हुआ है।

 

Pardeep

Advertising