बीजिंग में जारी प्रदूषण रेड अलर्ट हटाया

Thursday, Dec 22, 2016 - 01:36 PM (IST)

बीजिंगः चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले 5 दिनों से छाई धुंध खत्म गई है और अब आसमान साफ हो गया है।  बीजिंग में कल रात तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक था लेकिन आज सुबह यह गिरकर लगभग 50 हो गया। 

स्थानीय सरकार के अनुसार प्रदूषण के कारण जारी रेड अलर्ट को हटा लिया गया है। गौरतलब है कि उत्तरी चीन के इलाके पिछले पांच दिनों से भीषण धुंध की चपेट में था। धुंध के चलते विमानों की उड़ानें रद्द कर दी गई थी। यातायात बंद हो गया था। फैक्टरियां और स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू प्रतिबंधों के क्रियान्वयन को देखने के लिए कल बीजिंग की सड़कों पर सैकड़ों निरीक्षक उतरे थे ताकि प्रदूषण की स्थिति में कमी लाई जा सके। प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहनों को सड़कों पर उतरने की मनाही की गई। विद्युत संयंत्रों, इस्पात मिलों तथा बंदरगाहों को प्रदूषण में कमी लाने का निर्देश दिया गया है। उत्तरी चीन के 24 शहरों में प्रदूषण का स्तर अधिक बढऩे के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया था।

Advertising