चीन में स्वचालित वाहनों से बढ़ रहा वायु प्रदूषण

Sunday, Jun 04, 2017 - 04:22 PM (IST)

बीजिंग: चीन के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय (MEP) की नई रिपोर्ट में स्वाचालित वाहन चीन के वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोत के रूप में उभरे हैं। समाचार एजैंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के अंत तक चीन में स्वचालित वाहनों की संख्या 29.5 करोड़ रही है, जिससे लगभग 4.4725 करोड़ टन वजनी प्रदूषक तत्वों का उत्सर्जन हुआ है।  

MEP के एक वरिष्ठ अधिकारी लियु बिंगजिांग ने बताया कि 15 चीन के प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषकों के आकलन से पता चला कि वाहनों सहित स्थानीय उत्सर्जक कुल कणिका तत्व के संकेंद्रण में लगभग 13.5 से 41 प्रतिशत तक के लिए जिम्मेदार हैं। लियु ने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एमईपी स्वाचालित वाहनों के उत्पादन, उपयोग और उन्मूलन पर निगरानी बढ़ाएगा।

Advertising