प्रदूषण से हर साल जाती है 70 लाख लोगों की जान

Tuesday, Mar 05, 2019 - 02:45 PM (IST)

जेनेवा: बिजली उत्पादन, परिवहन और ऊष्मा के लिए जीवाश्म ईंधनों को जलाने से तथा अंधाधुंध औद्योगिक गतिविधियों के कारण पूरी दुनिया की आबादी को वायु प्रदूषण का कहर झेलना पड़ रहा है और इससे हर साल दुनिया भर में 70 लाख मौतें हो रही हैं जिनमें 6 लाख बच्चे भी शामिल हैं।

मानवाधिकार एवं पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ डेविड आर बॉयड ने सोमवार को मानवाधिकार परिषद में बताया कि दुनिया की 90 फीसदी आबादी को वायु प्रदूषण का खतरा है। दुनिया के 6 अरब लोग जिनमें से एक-तिहाई बच्चे हैं, उन्हें प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है। इस कारण उनकी जिंदगी खतरे में है।

Tanuja

Advertising