करीब 48 घंटे से खड़ी Air India की उड़ान ने आखिरकार भरी उड़ान

Friday, May 31, 2019 - 11:38 AM (IST)

लंदन: एयर इंडिया की लंदन से दिल्ली और लंदन से मुंबई की दो उड़ानों ने आखिरकार हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भर ली। तकनीकी खामियों की वजह से दोनों विमानों को खड़ा करना पड़ा था, जिसके चलते सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 48 घंटे की देरी के बाद नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान एआई 162 ने आज दिन में उड़ान भरी और मुंबई के लिए एआई 130 ने दोपहर को उड़ान भरी।

एयर इंडिया के ब्रिटेन और यूरोप के क्षेत्रीय प्रबंधक देबाशीष गोलदर ने कहा, एयर इंडिया के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, जहां तक संभव था यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान के लिए स्थानांतरित किया गया। विमान में तकनीकी खामी और तेल रिसाव की दिक्कत थी , जिसे ठीक करने में स्थानीय टीम नाकाम रही। मुंबई से बुधवार को आई एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने दिक्कतों को दूर किया। 

Anil dev

Advertising