बाह्य अंतरिक्ष में हथियार तैनात नहीं करने को लेकर पाकिस्तान और रूस के बीच समझौता

Thursday, May 23, 2019 - 01:21 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान और रूस ने बाह्य अंतरिक्ष में हथियार तैनात नहीं करने को लेकर एक संयुक्त समझौत पर हस्ताक्षर किए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

वक्तव्य के मुताबिक किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने मुलाकात करके ‘नो फर्स्ट प्लेसमेंट ऑफ वेपन इन आउटर स्पेस' समझौते पर हस्ताक्षर किए।

पाकिस्तान और रूस अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ को रोकने को लेकर एक आम सहमति पर पहुंचे हैं और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मिलकर काम करेंगे। दोनों देशों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी देश आर्थिक, वैज्ञानिक तथा तकनीकी स्तर के विकास की परवाह किए बिना सभी के लाभ के लिए बाहरी अंतरिक्ष का उपयोग अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरुप करेंगे।

 

Pardeep

Advertising