पाकिस्तानी नेता ने फिर खोली पोलः इमरान की मदद से सिंध पर कब्जे की फिराक में पाक सेना

Monday, Aug 10, 2020 - 02:41 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में निर्वासित पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन ने एक बार फिर इमरान खान सरकार और पाक सेना के कुटिल इरादों की पोल खोली है। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा कि पाकिस्तानी सेना अब इमरान सरकार की मदद से पूरे सिंध पर कब्जा कर उसे सैन्य उपनिवेश बनाने का मंसूबा पाले हुए है।

 

उन्होंने सिंध रेंजर्स के उस बयान की कड़ी आलोचना की जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रविरोधी तत्व छिपकर हमले कर रहे हैं।  सिंध के डीजी रेंजर्स उमर अहमद बोखर के नाम खुले पत्र में अल्ताफ ने याद दिलाया कि सिंध के नागरिकों और एमक्यूएम नेताओं पर पाकिस्तानी सेना किस तरह जुल्म ढाती रही है।

 

अल्ताफ हुसैन ने कहा कि 1992 में 19 जून की रात एमक्यूएम के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी रात नरसंहार शुरू हुआ और एमक्यूएम कार्यकर्ताओं को अमानवीय यातनाएं दी गईं। कइयों को तो मौत के घाट उतार दिया गया। अल्ताफ हुसैन ने कहा कि अब भी वे अमानवीय बर्ताव करने वाले हैं और बुनियादी मानव अधिकारों की भी धज्जियां उड़ा देंगे। अल्ताफ का यह पत्र रेंजर्स प्रवक्ता के बयान की प्रतिक्रिया में आया है।

Tanuja

Advertising