लॉस एंजल्स में धमकी के बाद स्कूल करवाए बंद

Tuesday, Dec 15, 2015 - 10:14 PM (IST)

लॉस एंजल्स: यहां के सभी स्कूल धमकी के बाद बंद करवा दिए गए हैं। एक प्रैस कांफैंस के दौरान एक प्रवक्ता एलन मोरगन ने कहा कि एक इलेक्ट्रॉनिक धमकी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस धमकी को गम्भीरता के साथ लिया जा रहा है। जब तक खतरा नहीं टलता, स्कूल बंद रखे जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दिन के आखिर तक सुरक्षा प्रबंध यकीनी बना लिए जाएंगे।
 
स्कूल बोर्ड के प्रेजीडेंट स्टीव जिमर ने कहा कि उन्हें पूरे लॉस एंजल्स के तालमेल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमे परिवारों और रिश्तेदारों को मिल कर काम करने की जरूरत है। लॉस एंजल्स काफी आबादी वाला शहर है। यहां 6 लाख 40 हजार विद्यार्थी 12वीं कक्षा तक पढ़ते हैं, जो 900 स्कूलों व 187 पब्लिक चार्टर स्कूलों में जाते हैं। 
Advertising