मौजूदा कार्यकाल के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री लेना चाहती हैं सेवानिवृत्ति

Friday, Feb 15, 2019 - 05:03 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संकेत दिया है कि युवा नेताओं को आगे बढ़ाते हुए मौजूदा कार्यकाल के बाद वह सेवानिवृत्त हो जाएंगी। एक महीने पहले ही वह चौथी बार देश की प्रधानमंत्री बनी हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर हसीना का यह लगातार तीसरा कार्यकाल है। जर्मन प्रसारक डॉयचे वेले (डीडब्ल्यू) के साथ साक्षात्कार में 71 वर्षीया हसीना ने कहा कि वह पांच साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो जाना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरा कार्यकाल है। इससे पहले मैं (1996-2001) में प्रधानमंत्री थी इसलिए यह चौथा कार्यकाल है। मैं आगे और पद पर नहीं रहना चाहती हूं। मुझे लगता है कि हर किसी को ब्रेक लेना चाहिए ताकि हम युवा पीढी को जगह दे सकें।’’ बांग्लादेश के अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ के मुताबिक, मंगलवार को गाजीपुर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपनी सेवानिवृत्ति के बाद का जीवन गोपालगंज में अपने पैतृक गांव तुंगीपाड़ा में बीताना चाहेंगी।
 

Isha

Advertising