बर्लिन में बम मिलने के बाद रेलवे स्टेशन का इलाका करवाया खाली

Friday, Apr 20, 2018 - 05:58 PM (IST)

बर्लिनः बर्लिन में सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास द्वितीय विश्व युद्ध काल का एक बम मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई । बम को निष्क्रिय करने वाले विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । किसी अनहोनी की आशंका को टालने के लिए प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और इमारत के आसपास के इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया है।       

पुलिस ने युद्ध के 70 से अधिक वर्षों बाद मिले 500 किलोग्राम के बम को निष्क्रिय करने के लिए अभियान चलाने की घोषणा की है। पुलिस ने रेलगाडिय़ों , ट्रॉम और बसों को रोक दिया है या उनके मार्ग बदल दिए गये है।

अधिकारियों ने मध्य रेलवे स्टेशन के उत्तर में इमारत स्थल के आसपास 800 मीटर ( यार्ड ) के दायरे में स्थित क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है। क्षेत्र में स्थित निवासियों और कर्मचारियों को वहां से जाने के लिए कहा गया है। पुलिस ने बताया है कि जब तक अनुमति नहीं दी जाये वे तब तक क्षेत्र में लौटकर नहीं आए।

Isha

Advertising