गोलीबारी के बाद सान बर्नार्डिनो में आपातकाल घोषित

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2015 - 11:54 AM (IST)

लॉस एंजिलिस:कैलिफोर्निया के गवर्नर जैरी ब्राउन ने दो दिसंबर को सान बर्नार्डिनो में हुई गोलीबारी के बाद इस प्रांत में आपातकाल की घोषणा कर दी है । इस गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे । अफसरशाही से जुड़ा यह कदम राज्य को प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के लिए तब तक कोष आवंटित करने देता है ‘‘जब तक प्रांत में कर्मचारियों का स्तर सामान्य नहीं हो जाता ।’’ इसके साथ ही यह कदम ‘‘किसी एेसे व्यक्ति द्वारा ली जा रही मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रतियों पर लगने वाले शुल्कों को निलंबित करता है, जिसने इस आतंकी हमले में अपने परिवार के सदस्य को खोया है ।’’

हमलावरों ने सान बर्नार्डिनो प्रांत के स्वास्थ्य विभाग की हॉलीडे पार्टी को निशाना बनाया था । इस तरह की घोषणाएं प्राकृतिक आपदा के मामलों में नियमित रूप से की जाती हैं । सान बर्नार्डिनो में गोलीबारी अमरीका में जन्मे सैयद फारूक और उसकी पाकिस्तानी पत्नी ताशफीन मलिक ने की थी । एेसा माना जाता है कि यह मुस्लिम दंपति अगर इस्लामिक स्टेट नामक आतंकी संगठन द्वारा निर्देशित नहीं तो प्रेरित था । घोषणा में ब्राउन ने कहा कि हमले में 26 लोग घायल हुए थे । अब तक अधिकारियों ने सिर्फ 22 लोगों के घायल होने की बात कही है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News