7 करोड़ में बिकी आलू की यह तस्वीर, जानिए क्या है इसकी खासियत

Sunday, Aug 12, 2018 - 06:49 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः एक यूरोपीय बिजनेसमैन ने आलू की एक तस्वीर को 7 करोड़ रुपए में खरीदा है। हर कोई इस बात को जानकर हैरान है कि आखिर उस तस्वीर में ऐसा क्या था कि उसे 7 करोड़ रुपए में खरीद लिया गया। इस तस्वीर को एक मशहूर आयरिश फोटोग्राफर लेन्समैन केविन अबॉश ने साल 2010 में खींचा था। पहली बार में ही बिजनेसमैन को पसंद आ गई थी तस्वीर। केविन ने बताया कि उसके पास ऐसी तीन तस्वीरें थीं। इनमें से एक उसने सर्बिया के म्यूजियम को दान कर दी। एक उसके निजी संग्रह में रखी है जबकि एक को उसने 7 करोड़ रुपये में बेच दिया। इससे पहले भी उसकी तस्वीरें भारी कीमत में बिक चुकी हैं।

फोटोग्राफर केविन ने बताया कि बिजनेसमैन को पहली बार में तस्वीर पसंद आ गई थी। इसके बाद उन दोनों ने दो गिलास वाइन पी। केविन ने बताया कि बिजनेसमैन ने उनसे कहा, 'मुझे वो तस्वीर चाहिए।' वाइन पीते हुए तस्वीर का सौदा किया गया। मुलाकात के दो हफ्ते बाद उसकी कीमत भी तय की गई। केविन अपनी ब्लैक ड्रॉप फोटोग्राफी के लिए मशहूर हैं। उनकी पोट्रेट तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है। इसी कारण उनकी तस्वीरें लाखों में बिकती हैं। इस तस्वीर के लिए उनको उम्मीद थी कि उन्हें लाखों मिलेंगे लेकिन करोड़ों मिलने की उम्मीद उन्हें नहीं थी।

Isha

Advertising