24 सर्जरी के बाद भी पटरी पर नहीं लौटी 'ट्री मैन'  की जिंदगी

Saturday, Feb 03, 2018 - 02:37 PM (IST)

ढाका: कई सालों से दुनिया की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा 'वृक्ष मानव' (ट्री मैन) के नाम से मशहूर बांग्लादेशी अबुल बजंदर की जिंदगी अभी भी पटरी पर नहीं लौटी है। ऑपरेशन के एक साल के अंदर ही वे फिर इस विचित्र बीमारी की चपेट में आ गया है। उसकी बीमारी पिछले साल डॉक्टरों की नज़र में आई थी, और अब तक उसके हाथों और पैरों से कम से कम 24 बार की गई  सर्जरी में  5 किलोग्राम मस्से निकाले जा चुके हैं।

गौरतलब है कि एपिडर्मोडिसप्लासिया वेरुसीफॉरमिस (epidermodysplasia verruciformis) नामक इस बीमारी से दुनियाभर में सिर्फ चार लोग पीड़ित हैं, जिनमें से अतीत में रिक्शा चलाता रहा अबुल बजंदर भी एक है।

इस बेहद दुर्लभ जेनेटिक बीमारी को 'ट्रीमैन डिज़ीज़' (वृक्ष मानव रोग) भी कहा जाता है, जिसकी वजह से अबुल अपनी 3 वर्षीय बेटी को गोद में उठा भी नहीं पाता था।अबुल बजंदर का मुफ्त इलाज कर रहे ढाका मैडीकल कॉलेज अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी को-ऑर्डिनेटर सामंता लाल सेन ने कहा, "अबुल बजंदर का इलाज मेडिकल साइंस के इतिहास में शानदार मील के पत्थर के रूप में दर्ज किया जाएगा।"

Advertising