चौतरफा गरीबी की दहलीज पर खड़ा है अफगानिस्तान : संयुक्त राष्ट्र

Sunday, Sep 12, 2021 - 05:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र की विकास एजैंसी ने कहा कि अफगानिस्तान चौतरफा गरीबी की कगार पर खड़ा है। ऐसे में यदि स्थानीय समुदायों और उनकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो अगले साल के मध्य में यह अनुमान हकीकत में तबदील हो सकता है। 

 

एजैंसी ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद 20 साल में हासिल की गई आर्थिक प्रगति जोखिम में पड़ गई है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के काबिज होने के बाद 4 परिदृश्यों को रेखांकित किया है। 

Seema Sharma

Advertising