अफगानिस्तान ने नॉर्वे में भी दूतावास बंद करने करने का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 03:20 PM (IST)

Islamabad: अफगानिस्तान का नॉर्वे में स्थित दूतावास बंद हो रहा है। यह देश का दूसरा दूतावास है जिसे बंद करने की इस सप्ताह घोषणा की गयी है। कुछ महीनों पहले तालिबान ने कहा था कि वह पश्चिम समर्थित पिछली सरकार द्वारा स्थापित राजनयिक मिशनों को अब मान्यता नहीं देता है, जिसमें नॉर्वे दूतावास भी शामिल है।

 

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक बयान में दूतावास ने घोषणा की कि राजनयिक मिशन बृहस्पतिवार को बंद किया जाएगा। बयान के अनुसार, दूतावास परिसर नॉर्वे के विदेश मंत्रालय को सौंपा जाएगा। ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को कहा था कि लंदन स्थित अफगानिस्तान के दूतावास को बंद किया जा रहा है, क्योंकि देश के तालिबान शासकों ने इसे मान्यता नहीं दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News