पाकिस्तान सेना प्रमुख को अफगानिस्तान आने का न्यौता

Sunday, Jan 01, 2017 - 03:14 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को अफगान नेताओं ने अफगानिस्तान आने और क्षेत्रीय शांति के लिए मिलकर काम करने का न्यौता दिया है।

जनरल बाजवा ने जब नववर्ष पर फोन पर अफगान नेताओं से संपर्क किया तब यह निमंत्रण दिया गया।  सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा कि जनरल बाजवा ने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला को फोन किया और उन्हें 2017 की बधाई दी एवं क्षेत्र में शांति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।  उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों में शांति क्षेत्र के हित में है। 
  

Advertising