चीन-पाक और अफगानिस्तान ने मिलाया हाथ, खास मुद्दे पर जताई सहमति

Sunday, Dec 16, 2018 - 11:02 AM (IST)

काबुल: काबुल में शनिवार को आयोजित एक बैठक के दौरान चीन,  अफगानिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने  व्यापार, विकास और अफगानिस्तान में 17 साल से चल रही लड़ाई समाप्त करने के उपायों पर चर्चा की। बैठक के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में तनाव का मुद्दा छाया रहा। 

सभी तीनों देश इस बात पर सहमत हुए कि युद्ध के शांतिपूर्ण समापन से पूरे क्षेत्र को आर्थिक एवं व्यापारिक लाभ होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान लंबे समय से एक-दूसरे पर तालिबान सहित दोनों देशों की सीमाओं पर गतिविधियां चलाने वाले अन्य आतंकी समूहों से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते रहे हैं।

चीन अपनी वन बेल्ट वन रोड परियोजना के लिए अफगान का लड़ाई समाप्त होना जरूरी मानता है। इसी सिलसिले में वह तालिबानी नेताओं की बैठक भी बुला चुका है।

Tanuja

Advertising