अफगानिस्तानः चरमपंथियों का आतंक, 30 लोगों का अपहरण, 6 की मौत

Thursday, Mar 01, 2018 - 11:39 AM (IST)

इंटरनैशनल डैस्कः अफगानिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी अफगानिस्तान में चरमपंथियों ने 19 पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 30 लोगों का अपहरण कर लिया। वहीं दूसरी घटना में चरमपंथियों ने छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया। कंधार पुलिस के प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक ने कहा कि चरमपंथियों के एक समूह ने पुलिस जांच चौकी पर हमला किया जिसमें छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। राजिक ने बताया कि ठीक उसी वक्त सेना की वर्दी पहने चरमपंथियों के एक दूसरे समूह ने एक बस को रोककर 30 लोगों का अपहरण कर लिया। 

इनमें 19 पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाएं मंगलवार रात कंधार और उरुगजान प्रांत की सीमा पर घटी। उरुगजान गवर्नर के प्रवक्ता दोस्त मोहम्मद नायाब ने दोनों रिपोर्ट की पुष्टि की लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी। हमले और अपहरण की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन राजिक तालिबान विद्रोहियों को दोषी ठहरा रहे हैं।
 

Advertising