अफगानिस्तान की राजधानी में विस्फोट से 2 की मौत

Sunday, Dec 13, 2020 - 01:19 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल  में  रविवार को बम विस्फोट व मोर्टार हमले में 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार  काबुल के पश्चिमोत्तर क्षेत्र खैर खाना इलाके में विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने बताया कि काबुल के 15वें पुलिस जिले में विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह विस्फोट सांसद तौफीक वाहदत के वाहन को लक्षित करके किया गया।

 

घटना में वाहदत को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची है क्योंकि घटना के समय वह कार में सवार नहीं थे। वाहदत ने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन कार का चालक तथा एक गार्ड मारा गया। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।  उधर, रविवार के हमलों के एक दिन पहले  आईएस के आतंकवादियों के मोर्टार के गोले के हमले में  एक नागरिक की मौत हो गई थी । 

Tanuja

Advertising