अफगानिस्तान सेना ने आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाए 357 बंधक

Wednesday, Dec 26, 2018 - 10:29 AM (IST)

काबुल : अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने काबुल स्थित एक सरकारी भवन में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए 357 लोगों को छुड़ा लिया। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने सोमवार को बताया कि आतंकवादियों ने काबुल के पूर्वी हिस्से में कई सरकारी कार्यालयों के परिसर के पास एक कार बम हमला किया।

आतंकवादी विकलांग लोगों और शहीदों के परिवारों के लिए बनाए गए राष्ट्रीय प्राधिकरण के भवन में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया। दानिश ने ट््िवटर पर लिखा, ‘‘सुरक्षा बलों ने 357 लोगों को बचाया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, उनमें से ज्यादातर की स्थिति संतोषजनक है। इस हमले में एक महिला और एक पुलिस अधिकारी सहित 8 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।’’

Tanuja

Advertising