अफगानिस्तान: कार बम विस्फोट में 26 लोगों की मौत

Sunday, Jun 17, 2018 - 05:04 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी शहर नंगरहार में शनिवार को तालिबान और अफगान सशस्त्र बलों की एक सभा में कार बम विस्फोट होने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। देश के अन्य स्थानों में शनिवार को सैनिक और आंतकवादी अभूतपूर्व संघर्षविराम की खुशियां मना रहे थे कि यह हमला हुआ। 

हाल ही में कई तालिबानी आतंकवादी बिना हथियार के ईद मानने के लिए अफगान की राजधानी और अन्य शहरों में आए थे। सैनिकों और आतंकवादियों ने गले मिलकर ईद मानाई और अपने स्मार्टफोन से सेल्फी ली। लेकिन कुछ प्रांतों में आतंकवादी रॉकेट लांचार, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटकों के साथ पहुंचे थे। 

नंगरहार के प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगवानी ने कार बम विस्फोट की पुष्टि की है और शहर के टोरखाम-जलालालबाद रोड पर हमले के लिए गाजी अमीनुल्लाह खान को जिम्मेदार ठहराया। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इन्कार किया है। अफगानिस्तान इस्लामिक स्टेट और तालिबान से संबंध रखने वाले हक्कानी नेटवर्क के हमलों का समाना कर रहा है। 

Punjab Kesari

Advertising