अफगानिस्तान में सिख नेता करेगा अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व

Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:58 AM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में अगली संसद में  सिख नेता अवतार सिंह खालसा अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करेंगे।  खालसा लंबे समय से  सिख एवं हिंदू समुदाय   के नेता हैं व संसद के निचले सदन में वह उस सीट पर निर्विरोध चुने जाएंगे जिसे 2016 में राष्ट्रपति के आदेश के बाद अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित किया गया था।
अवतार सिंह ने अफगानिस्तान की सेना में 10 साल नौकरी भी की है।

यह सेवा उन्हें रक्षा एवं सुरक्षा समिति में स्थान दिला सकती है। इस बात की उन्होंने उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि मैं केवल सिख और हिंदुओं की सेवा नहीं करना चाहता, बल्कि मुझे सभी अफगान लोगों की सेवा करने के काबिल बनना है, भले ही वे किसी भी जाति अथवा समुदाय के हों। हमारी सेवाएं सभी तक पहुंचनी चाहिए। चार बच्चों के पिता अवतार सिंह मूलत: पक्तिया प्रांत से हैं।

उन्होंने अपनी जिंदगी का लंबा अरसा काबुल में बिताया है। वह संसद के उच्च सदन में भी अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब अक्तूबर 2018 में चुनाव बाद वह 259 सांसदों के बीच अल्पसंख्यकों की एकमात्र आवाज होंगे। बता दें कि अफगानिस्तान में 1970 के दशक में लगभग 80 हजार सिख थे लेकिन अब इनकी संख्या घटकर 1,000 के आसपास रह गई है।

Tanuja

Advertising