अफगानिस्तान की सरकारी एयरलाइंस ने शुरू कीं घरेलू उड़ानें

Monday, Sep 06, 2021 - 11:36 AM (IST)

काबुल, (वार्ता): अफगानिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी एरियाना अफगान एयरलाइंस ने 31 अगस्त को आतंकवादी संगठन तालिबान के काबुल हवाई अड्डे पर कब्जा करने के बाद रविवार को पहली बार घरेलू उड़ानें फिर से शुरू कीं। 

 

टोलो न्यूज ने बताया कि एरियाना अफगान एयरलाइंस ने काबुल से हेरात, मजार-ए-शरीफ और कंधार शहरों के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। एक अन्य स्थानीय निजी एयरलाइन काम एयर ने 15 अगस्त को तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद उत्पन्न अराजक स्थिति के डर से हामिद कारजेई हवाई अड्डे से अपने विमानों को ईरान के मशहद शहर में स्थानांतरित कर दिया है।
 

vasudha

Advertising