ईद के मौके पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने की 3 दिन के संघर्षविराम की घोषणा

Friday, Jun 15, 2018 - 01:31 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने ईद अल फित्र के मौके पर राष्ट्र को संबोधित किया और इसमें तालिबान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा की। ईद उल फित्र के साथ रमजान का पवित्र महीना खत्म हो जाता है।

संघर्ष विराम शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है और तीन दिन तक जारी रहेगा।  गनी लंबे संघर्ष विराम की अपील करने और तालिबान से युद्ध क्षेत्र में लौटने के बजाए बातचीत की मेज तक आने का अनुरोध करने के लिए इस मौके का इस्तेमाल कर रहे हैं। तालिबान ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई है लेकिन उसके नेता हैबेतुल्ला अखुनजादा ने अपनी मांग दोहराई है जिसके मुताबिक वह अफगान सरकार के साथ बातचीत करने से पहले अमेरिका से बातचीत करना चाहता है।       
 

Isha

Advertising